Stock Market: सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 77 हजार के पार बंद; निफ्टी 23300 पर बंद

0
30

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई और दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स चढ़कर बंद हुए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) को 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर 77,319 पर खुला। अंत में सेंसेक्स 318.74 अंक या 0.42% चढ़कर 77,042.82 पर बंद हुआ। इसी के साथ पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक रिकवर कर चुका है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 (Nifty50) भी जोरदार तेजी के साथ 23,377.25 पर खुला। कारोबार के अंत में यह 98 अंक या 0.42% की बढ़त लेकर 23,311.80 पर क्लोज हुआ।

अमेरिका में दिसंबर के दौरान महंगाई के नरम होने फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की खबरों से भी बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व, भारत एयरटेल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, एनटीपीसी, रिलायंस, मारुति, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, जोमैटो, टीसीएस, आईटीसी, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर गिरावट में बंद हुए।