नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार में आज रौनक लौट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या फिर 317.45 अंक की तेजी के साथ 82,570.91 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 0.45 प्रतिशत या फिर 113.50 अंक की तेजी के साथ 25,195.80 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में 30 में से 22 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सबसे अधिक तेजी सनफार्मा के शेयरों देखने को मिली है। सनफार्मा के शेयर करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट रहते हुए 82,233.16 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें बढ़त देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 82,743 अंक के इंट्रा-डे हाई लेवल तक गया। अंत में यह 317.45 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त लेकर 82,570.91 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 25,089 पर लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 25,245 के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में 113.50 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 25,195 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे ज्यादा 2.71 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा ट्रेंट लिमिटेड, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इनफ़ोसिस, टीसीएस अदाणी पोर्ट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, एचसीएल टेक का शेयर 3.31 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। साथ ही इटरनल, टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट और अल्ट्रा सीमेंट गिरावट में रहे।
एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इसमें निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ अन्य इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स भी 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।
अन्य इंडेक्स में निफ्टी बैंक, एनर्जी, फाइनैंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत तक चढ़े। ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 0.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एचसीएल टेक का शेयर 3% गिरा
अप्रैल-जून तिमाही 2025 के नतीजे खराब रहने के चलते एचसीएल टेक्नोलॉजीस के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। आईटी कंपनी के शेयर 53.60 रुपये या 3.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1566.35 रुपये पर बंद हुए।
एचसीएलटेक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 9.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,843 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने सोमवार को अप्रैल जून, 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजारों को दी। एचसीएलटेक ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,257 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व वृद्धि की दर तीन-पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

