नई दिल्ली। Stock market closed: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही। आईटी और फार्मा शेयरों में रैली के दम पर बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए।
30 शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 342 अंक चढ़कर 81,130 पर खुला। दिन के दौरान इस इंडेक्स ने के 81,181.37 हाई और 80,927.97 के लो रेंज में कारोबार किया। अंत में यह इंडेक्स 314 अंक यानी 0.39% की बढ़त लेकर 81,101.32 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 91 अंक की मजबूती के साथ 24,864 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 24,891.80 के हाई और 24,814 के लो रेंज में ट्रेड किया। अंत में निफ्टी-50 95.45 अंक यानी 0.39% बढ़कर 24,868.60 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 30 के शेयरों में सबसे ज्यादा मुनाफे में इंफोसिस रही। इसके शेयर 5% बढ़कर ₹1,504 के भाव पर पहुंच गए। अकेले इस शेयर ने बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स में 217 अंकों की बढ़त में योगदान दिया।

