Stock Market: सेंसेक्स 313 अंक उछलकर 82694 पर बंद, निफ्टी 25300 के पार

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Closed: बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 313.02 अंक या 0.38 प्रतिशत उछलकर 82,693.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.15 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,330.25 पर आ गया।

सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,506.40 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ यह एक सिमित दायरे में ट्रेड करते दिखा। अंत में यह 313.02 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 82,693.71 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,276 पर खुला। खुलते ही यह 25,300 अंक के पार चला गया। अंत में यह 91.15 अंक या 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,330 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), कोटक महिंद्रा बैंक और ट्रेंट के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। वहीं, टाइटन, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

ब्रोडर मार्केट में बीएसई मिडकैप 0.08 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.61 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी मेटल 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।