Stock Market: सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 85106 पर, निफ्टी 26000 के नीचे बंद

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,106.81 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 46.20 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,986.00 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत मजबूती से करने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स ज्यादातर समय लाल निशान में रहे। हालांकि, आखिरी आधे घंटे में बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली। ऑटो कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली हुई और सरकारी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव डाला। जबकि आईटी शेयर चढ़कर बंद हुए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 85,150 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह सिमित दायरे में कारोबार करता दिखा और 85,269.68 अंक के हाई और 84,763.64 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 31.46 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 85,106.81 पर बंद हुआ।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) लगभग सपाट रुख के साथ 26,004 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही देर में यह 26 हजार के लेवल से नीचे फिसल गया। अंत में यह 46.20 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 25,986 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की निकासी और मौजूदा व्यापार अनिश्चितताओं के कारण रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके बावजूद भारतीय शेयर बाजार में मजबूती जारी रही। नवंबर में औद्योगिक गतिविधियों में नरम रही। मेन्यूफेक्चरिंग पीएमआई ने नए ऑर्डरों में कमी, निर्यात मांग में कमी और व्यापार घाटे में वृद्धि का संकेत दिया।”

उन्होंने कहा, ”वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। निवेशक फेड और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति और मुद्रा में उतार-चढ़ाव का आकलन कर रहे हैं। जबकि बैंक ऑफ जापान की सख्ती और सरकारी खर्च में वृद्धि की उम्मीदों के चलते जापानी बॉन्ड यील्ड में उछाल के बाद धारणा सतर्क रही। इस सप्ताह आरबीआई का नीतिगत फैसला महत्वपूर्ण होगा। खासकर बैंकों के लिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी तिमाही के मजबूत जीडीपी आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है।”

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुए। दूसरी तरफ, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 0.98 प्रतिशत और और निफ्टी स्मॉलकैप 0.71 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू सूचकांक 3.07 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स लाल निशान में रहे। दूसरी तरफ, निफ्टी आईटी और मीडिया हरे निशान में रहे।