Stock Market: सेंसेक्स 304 अंक बढ़कर 80540 पर और निफ्टी 24600 के पार बंद

0
13

नई दिल्ली। Stock Market closed : वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (13 अगस्त) को मजबूती के साथ बंद हुए। मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी-50 और सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान में रहने में कामयाब हुए। घरेलू मोर्चे पर रिटेल महंगाई के आंकड़ों में नरमी आने से बाजार की धारणा को बल मिला। रिटेल महंगाई कई वर्षों के न्यूनतम स्तर पर आ गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,492 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,683 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 304.32 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त लेकर 80,539.91 पर बंद हुआ।

इस तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी मजबूती के साथ 24,586 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,586 अंक के नीचले और 24,664 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 131.95 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त लेकर 24,619.35 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार में व्यापक तेजी देखने को मिली क्योंकि खुदरा महंगाई दर (CPI) आठ साल के निचले स्तर पर आ गई। इससे ऑटो और मेटल सेक्टर की अगुवाई में डिस्क्रीशनरी खर्च में सुधार की उम्मीदें बढ़ीं। मिडकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जो निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा, ”वैश्विक स्तर पर भी माहौल बेहतर हुआ है। चीन की टैरिफ डेडलाइन बढ़ाने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से बाजार को सहारा मिला। हालांकि ट्रंप की व्यापार नीतियों और अन्य वैश्विक जोखिमों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसके बावजूद, भारत की ग्रोथ और महंगाई की स्थिति FY26 के लिए अनुकूल बनी हुई है। हालांकि टैरिफ को लेकर अपडेट के आधार पर मामूली डाउनग्रेड का जोखिम बना हुआ है। भारत 15 अगस्त को होने वाली ट्रंप-पुतिन बैठक पर नजर बनाए हुए है।”

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, कोटक बंद, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

ब्रोडर मार्केटस में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.63 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ सेटल हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी हेल्थकेयर में सबसे ज़्यादा 2.13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 1.73 प्रतिशत, निफ़्टी मेटल सेक्टर में 1.26 प्रतिशत और ऑटो में 1.12 प्रतिशत की बढ़त आई। निफ्टी एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में क्रमशः 0.04 प्रतिशत, 0.14 प्रतिशत और 0.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।