नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (27 जून) को बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी के साथ बाजार में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की गई।
अमेरिकी टैरिफ की समयसीमा में संभावित ढ़ील की उम्मीद के चलते ग्लोबल मार्केटस समेत घरेलू बाजारों में पॉजिटिव माहौल रहा। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफ़सी बैंक में लगातार जारी खरीदारी से भी बाजार को अच्छा पुश मिला।
अमेरिकी टैरिफ की समयसीमा में संभावित ढील की उम्मीद के चलते यह बढ़त दर्ज की गई। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अन्य व्यापारिक देशों के साथ ट्रेड डील सुरक्षित करने के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की 9 जुलाई की समयसीमा बढ़ा सकते हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली उछाल के साथ 83,774.45 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 84,089 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में सेंसेक्स 303.03 अंक या 0.36% की बढ़त लेकर 84,058.90 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 25,576.65 अंक पर लगभग सपाट खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान इंडेक्स में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार के दूसरे हाफ में यह हरे निशान में ही रहा। अंत में यह 88.80 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 25,637.80 पर क्लोज हुआ।
तीन सेशन में 2.3% चढ़े सेंसेक्स और निफ्टी
सेक्टोरल मोर्चे पर 13 प्रमुख सेक्टर्स में से 12 में तेजी आई। ब्रोडर स्मॉल-कैप और मिड-कैप में लगभग 0.4% की वृद्धि हुई। मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के कारण पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स में लगभग 2.3% की वृद्धि हुई है। विदेशी पूंजी प्रवाह के प्रति आशावाद और पॉजिटिव वैश्विक धारणा के कारण पिछले तीन सेशन में देखी गई मजबूत बढ़त आज भी जारी रही।

