Stock Market: सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 82 हजार के पार, निफ्टी 25127 पर

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Update : एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार (16 सितंबर) को मामूली बढ़त के साथ खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 65 अंक चढ़कर 81,852.11 पर ओपन हुआ।

खुलते ही इसमें बढ़त देखने को मिली। सुबह 9:20 बजे यह 137.22 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त लेकर 81,922.96 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty 50) भी बढ़त के साथ 25,073.60 पर खुला।

सुबह 9:21 बजे यह 45.95 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,115 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 300.82 अंक की बढ़त के साथ 82,086.56 के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 25,127 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

इन कंपनियों के शेयरों में उछाल
सेंसेक्स में आज 30 में से 23 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली है। दूसरी तरफ इस तेजी के माहौल में एशियन पेंट्स, टाइटन, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

ग्लोबल मार्केट्स के संकेत
सोमवार को निक्केई ने पहली बार 45,000 का आंकड़ा पार किया। इससे एशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई। टॉपिक्स 0.36 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कोस्पी में 0.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एएसएक्स 200 में 0.23 प्रतिशत की बढ़त हुई।

यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ताजा बयान के बाद आई। उन्होंने कहा कि स्पेन में चीन के साथ व्यापार वार्ता में प्रगति हो रही है। हालांकि, यह वार्ता चीनी स्वामित्व वाली टिकटॉक के विनिवेश पर एक ‘ढांचागत समझौते’ के कारण फीकी पड़ गई, जिसकी घोषणा अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मैड्रिड में की। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक शर्तें पहले ही तय हो चुकी हैं। ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को शर्तों की समीक्षा के लिए बातचीत करने वाले हैं।

वॉल स्ट्रीट पर इस हफ्ते होने वाली फ़ेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले अमेरिकी शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.5 प्रतिशत बढ़कर पहली बार 6,600 के पार 6,615.28 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.9 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 22,348.75 पर पहुंच गया। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.1 प्रतिशत या 49.23 अंक बढ़कर 45,883.45 पर पहुंच गया।