नई दिल्ली। Stock Market Closied : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (14 अक्टूबर) मजबूती के साथ खुलने के बावजूद लाल निशान में बंद हुए। इसी के साथ बाजार में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार नीचे आ गया। टाटा मोटर्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा। निवेशकों ने घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच सतर्क रुख अपनाया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,404.54 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 82,573 अंक के हाई तक गया। हालांकि, कारोबार के दूसरे हिस्से में बिकवाली हावी हो गई। अंत में यह 297.07 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 82,029.98 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ 25,277.55 अंक पर ओपन हुआ। खुलते ही यह 25,310.35 अंक तक चढ़ गया। हालांकि, बाद में यह लाल निशान में फिसल गया और अंत में 81.85 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,145.50 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की धीमी शुरुआत और अनुमान से कमजोर महंगाई के आंकड़ों ने मांग में सुस्ती को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इससे मुनाफावसूली तेज हो गई है।
इस बिकवाली का सबसे ज्यादा असर मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर पड़ा, जो लार्ज कैप्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं। सेक्टोरल स्तर पर भी नुकसान व्यापक रूप से देखने को मिला। आने वाले समय में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
हालांकि, मीडियम अवधि के नजरिए से बाजार अभी भी सुरक्षित जोन में माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।”
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, ट्रेंट लिमिटेड, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टीसीएस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त में रहे।
सेक्टोरल मोर्चे पर बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई। निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई और इंडेक्स 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 प्रतिशत नीचे और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.89 प्रतिशत फिसल गया।

