नई दिल्ली। Stock Market Closed: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत या फिर 294.85 अंक की तेजी के साथ 80,796.84 पर बंद हुआ है। निफ्टी की बात करें तो यह 0.47 प्रतिशत या फिर 114.45 अंक की उछाल के साथ 24,461.15 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की आज 30 में से 20 कंपनियों के शेयर उछाल के साथ बंद हुए हैं।
सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स के शेयरों में देखने को मिली। अडानी पोर्ट्स के शेयर आज 6 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ बंद हुआ है। बजाज फिनसर्व और तिमाही नतीजों को घोषित करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3-3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इटरनर (जोमैटो) के शेयर 2.45 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ कोटक बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

