नई दिल्ली। Stock Market Opened : शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ मजबूत शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 287.93 अंक चढ़कर 81,836.66 पर और निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 25,089.75 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 88.42 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स 81,758.95 अंक पर खुला, जो इसके पिछले बंद 81,548.73 से 210.22 अंक या लगभग 0.26% ऊपर है। इसी तरह, निफ्टी भी 25,074.45 अंक पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद 25,005.50 था।
निफ्टी के कुछ सेक्टरों में तेजी देखी गई। आईटी, मेटल, ऑटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स 0.5 प्रतिशत तक बढ़े। वहीं, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स नीचे ट्रेड कर रहे थे। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.20 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.38 प्रतिशत ऊपर रहा। बीएसई पर इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स सबसे अधिक बढ़त वाले शेयर रहे, जबकि आईटीसी, एटरनल और एचयूएल सबसे ज्यादा नीचे आए।
ग्लोबल मार्केट्स से मिले अच्छे संकेत और अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया है। साथ ही, GIFT Nifty फ्यूचर्स भी 74 अंक चढ़कर 25,179 पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजारों की चाल
एशियाई बाजारों ने भी मजबूती दिखाई और वॉल स्ट्रीट की तेजी का असर यहां देखने को मिला। चीन का CSI 300 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 0.01% ऊपर रहा। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 1.65% चढ़ा, जापान का निक्केई 0.56% मजबूत हुआ और दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.15% ऊपर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड पर
बीती रात अमेरिकी शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। निवेशकों को उम्मीद है कि अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। डाउ जोन्स 1.36% की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.72% और S&P 500 0.85% चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे।
हालांकि, अमेरिका में अगस्त महीने का मुद्रास्फीति आंकड़ा (CPI) उम्मीद से ज्यादा रहा। महीने-दर-महीने आधार पर CPI 0.4% बढ़ा, जबकि अनुमान 0.3% का था। सालाना आधार पर यह 2.9% रहा, जो अनुमान के मुताबिक है। लेकिन इस रिपोर्ट से ज्यादा असर वीकली जॉबलेस क्लेम्स पर पड़ा। बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 27,000 बढ़कर 2.63 लाख हो गई, जो अक्टूबर 2021 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

