Stock Market: सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 84391 पर और निफ्टी 25800 से नीचे बंद

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 275.01 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 84,391.27 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81.65 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 25,758.00 अंक पर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,607 अंक पर लगभग सपाट खुला। खुलते ही यह हरे निशान में ट्रेड करते दिखा। हालांकि, दोपहर के कारोबार में यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में यह 275.01 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 84,391.27 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (निफ्टी-50) 25,864 अंक पर फ्लैट खुला। उतार-चढ़ाव के बीच यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में 81.65 अंक या 0.32 फीसदी गिरकर 25,758 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”जापान के बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और बैंक ऑफ जापान के मौद्रिक सख्ती के संकेतों के चलते वैश्विक इक्विटी बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहा। इससे उभरते बाजारों में जोखिम से बचने की ट्रेंड बढ़ा है।

अब बाजार की नजरें अमेरिकी फेड बैठक पर हैं। फेड के 25 बेसिस प्वाइंट की दर कटौती की उम्मीद है। हालांकि, फेड के भीतर मतभेद और मिलेजुले आर्थिक संकेतक 2026 में आगे होने वाली संभावित दर कटौतियों के अनुमानों को सीमित कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, ”वैश्विक बाजारों की तरह भारतीय बाजारों ने भी सतर्कता का रुख अपनाया। इसे विदेशी निवेशकों की बिकवाली, रुपये की कमजोरी और अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता ने और दबाव में रखा। शॉर्ट टर्म में बाजार की दिशा केंद्रीय बैंक के संकेतों और ट्रेड डील पर स्पष्टता से तय होगी।”

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, ट्रेंट लिमिटेड, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, टाटा स्टील, सन फार्मा और आईटीसी प्रमुख रूप से बढ़त में रहने वाले शेयरों में रहे।

बाजार में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इसमें 1.72 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद आईटी (0.89 प्रतिशत) और पीएसयू बैंक (0.70 प्रतिशत) का नंबर रहा। वहीं, निफ्टी मेटल और मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहने वाले इंडेक्स रहे।