Stock Market: सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 84857 पर, निफ्टी 25950 के पार

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Update: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (26 नवंबर) को मजबूती के साथ खुले। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मजबूती का पॉजिटिव असर घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ा। साथ ही आईटी और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,503 अंक पर लगभग सपाट खुला। खुलते ही यह 84,851 अंक तक चढ़ गया। सुबह 9:22 बजे यह 270.35 अंक या 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर 84,857.36 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,842 अंक पर फ्लैट ओपन हुआ। सुबह 9:24 बजे यह 84.25 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,969 पर ट्रेड कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त लगातार तीसरे सत्र भी जारी रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। सभी प्रमुख एशियाई बेंचमार्क हरे निशान में रहे। जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा चढ़े।

अमेरिकी शेयर बाजारों में वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ। कमजोर उपभोक्ता डेटा ने अगले महीने दरों में कटौती की उम्मीदों को बल दिया। एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.91 प्रतिशत और 0.67 प्रतिशत ऊपर बंद हुए। अल्फाबेट इंक 1.53 प्रतिशत चढ़कर 323.44 डॉलर के रिकॉर्ड बंद स्तर पर पहुंच गया। इससे यह 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के करीब आ गया। ऐसा करने वाली यह चौथी कंपनी बन सकती है।