नई दिल्ली। Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हरे निशान पर खुला । शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 262.74 अंक बढ़कर 82,643.43 पर और निफ्टी 85.25 अंक चढ़कर 25,324.35 पर आ गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,506.40 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। सुबह 9:30 बजे यह 150.49 अंक या 0.18 फीसदी चढ़कर 82,531.18 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का भी मजबूती के साथ 25,276 पर खुला। खुलने के बाद यह 25,300 अंक के पार चला गया। सुबह 9:30 बजे यह 67.10 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 25,306 पर कारोबार कर रहा था।
शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर आगे की ओर भाग रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीईएल, अल्ट्रटेक, ट्रेंट जैसे स्टॉक्स हैं तो वहीं टॉप लूजर्स में अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल है। इस बीच सेंसेक्स दोहरे शतक की बढ़त के साथ 82600 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी 78 अंकों की बढ़त के साथ 25317 पर है।
ग्लोबल मार्केटस के संकेत
एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। वॉल स्ट्रीट में गिरावट का असर एशियाई बाजारों में देखने को मिला। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीतिगत बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इसमें व्यापक रूप से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद की जा रही है। जापान का निक्केई इंडेक्स स्थिर कारोबार कर रहा था, जबकि टॉपिक्स 0.53 प्रतिशत गिर गया था। कोस्पी और एएसएक्स 200 भी क्रमशः 0.94 प्रतिशत और 0.63 प्रतिशत नीचे रहे।
एसएंडपी 500 सेशन के शुरू में एक नया रिकॉर्ड बनाने के बाद 0.13 प्रतिशत गिरकर 6,606.76 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.07 प्रतिशत गिरकर 22,333.96 पर आ गया और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 125.55 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 45,757.90 पर आ गया।

