नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, फार्मा और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली ने बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में शुरुआती तेजी को सिमित कर दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 80,300.19 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,177.93 अंक तक उछल गया था। अंत में सेंसेक्स अपनी बढ़त को कम करते हुए 259.75 अंक या 0.32% की बढ़त लेकर 80,501.99 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) जोरदार तेजी के साथ 24,311.90 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,589.15 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 12.50 अंक या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ।

