Stock Market: सेंसेक्स 259 अंक बढ़कर 83 हजार के पार और निफ़्टी 25335 पर

0
11

नई दिल्ली। Stock Market updated: शेयर मार्केट अभी तेजी की पटरी पर है। आज भी इसने शुरुआत हरे निशान के साथ की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 82882 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 24 अंकों की छोटी सी बढ़त के साथ 25268 के लेवल से की।

इस बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83000 के लेवल को पार कर गया है। सेंसेक्स 259 अंकों की तेजी के साथ 83,015 पर है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 90 अंकों की उछाल के साथ 25335 पर पहुंच गया है।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियाई बाजार मिलाजुला: जापान का निक्केई 225 (0.40 प्रतिशत) और टॉपिक्स (0.19 प्रतिशत) ऊपर थे। दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक सपाट। हांगकांग के हैंग सेंग के फ्यूचर्स कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहे थे।
  • गिफ्ट निफ्टी टूडे: गिफ्ट निफ्टी लगभग 25,290 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 38 अंक ऊपर है। यह भारतीय बाजार के लिए तेज शुरुआत का संकेत है।
  • वॉल स्ट्रीट सपाट: अमेरिकी बाजार मुख्यतः सपाट बंद हुए। डॉऊ जोन्स (0.25 प्रतिशत) गिरा, एसएंडपी 500 सपाट रहा, जबकि नैस्डैक (0.31 प्रतिशत) ऊपर रहा। फेड चेयर जेरोम पॉवेल की संसदीय गवाही पर नजरें थीं।
  • इजरायल-ईरान सीजफायर पर नजर: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अगले हफ्ते ईरान से बातचीत करेगा, लेकिन परमाणु समझौते की जरूरत पर सवाल उठाए।