Stock Market: सेंसेक्स 256 अंक उछलकर 80492 पर खुला, निफ्टी 24580 के पार

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में रौनक लौट आई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 256 अंकों की तेजी के साथ 80492 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत 98 अंक ऊपर 24586 के लेवल से की।

सुबह 9:23 बजे यह 148.59 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त लेकर 80,384.18 पर था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 24,586 अंक पर खुला। सुबह 9:25 बजे यह 81.85 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त लेकर 24,569 पर कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, इटरनल, टाटा स्टील और रिलायंस सबसे ज़्यादा लाभ में रहे। टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट में कारोबार कर रहे थे।

ब्रोडर मार्केटस में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर की अगुवाई में सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इनमें 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी, ऑटो, बैंक, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट
    अगले महीने फेड रेट में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 ने 1.35% की रैली की, जबकि व्यापक टॉपिक्स ने 0.72% की बढ़त हासिल की। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.24% और कोस्डैक 0.88% मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 24,616 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 66 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, एसएंडपी 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने अगले महीने फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती पर दांव लगाया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 483.52 अंक या 1.10% बढ़कर 44,458.61 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 72.31 अंक या 1.13% बढ़कर 6,445.76 हो गया। नैस्डैक कंपोजिट 296.50 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 21,681.90 के स्तर पर बंद हुआ है।