नई दिल्ली। Stock Market Opened Today: शेयर मार्केट की गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 244 अंकों की तेजी के साथ 80,844 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 65 अंक ऊपर 24,630 के लेवल पर है।
बीईएल निफ्टी टॉप गेनर्स में टॉप पर है। इसके अलावा श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील, ग्रासिम और बजाज फिनसर्व थे। टॉप लूजर्स में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, इटर्नल, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक थे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 165 अंकों की तेजी के साथ 80,765 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 30 अंक ऊपर 24,598 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।
शुक्रवार को क्यों डूबे बाजार
भारतीय बाजार शुक्रवार को अमेरिकी आयात शुल्क को लेकर चिंताओं के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 585 अंक (0.72%) लुढ़ककर 80,599.91 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 203 अंक (0.82%) गिरकर 24,565.35 पर रुका। यह गिरावट अगस्त में फ्यूचर्स ट्रेडिंग के पहले दिन हुई।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियाई बाजार: जापान के निक्केई में 2.10% की गिरावट, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.31% की बढ़त।
- गिफ्ट निफ्टी: गिफ्टी निफ्टी 24,686 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजारों के सकारात्मक खुलने का इशारा देता है।
- अमेरिकी बाजार: शुक्रवार को डॉऊ जोन्स 1.23%, एसएंडपी 500 में 1.60% और नैस्डैक में 2.24% की गिरावट आई। एपल, अमेजन, टेस्ला जैसे शेयर भी डूबे।
आर्थिक आंकड़ों का असर
अमेरिकी रोजगार: जुलाई में नौकरियों का सृजन 73,000 रहा, जो अनुमान से कम है। बेरोजगारी दर बढ़कर 4.2% हो गई।

