Stock Market: सेंसेक्स 222 अंकों की बढ़त के साथ 80800 और निफ्टी 24600 के पार

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Opened: कमजोर शुरुआत के बाद शेयर मार्केट में हरियाली लौटी है। सेंसेक्स 222 अंकों की बढ़त के साथ 80826 के स्तर पर पहुंच गया है। एनएसई का निफ्टी भी 70 अंकों की तेजी के साथ 24655 पर है।

सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में एलएंडटी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस हैं। जबकि, इटर्नल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बीईएल, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की गिरावट के साथ 80508 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला निफ्टी भी 21 अंक नीचे 24563 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजार: अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विराम रातभर चलने के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के लिए 2% चढ़ गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.74% बढ़ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.93% मजबूत हुआ, जबकि कोस्डैक 0.4% बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
  • अमेरिकी बाजार: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ क्योंकि निवेशकों की नजर अमेरिका-चीन व्यापार विकास पर है। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 200.52 अंक या 0.45% गिरकर 43,975.09 पर आ गया, जबकि S&P 500 16.00 अंक या 0.25% गिरकर 6,373.45 पर आ गया। Nasdaq कंपोजिट ने 64.62 पॉइंट्स या 0.3% को 21,385.40 पर बंद कर दिया। टेस्ला शेयर 2.84 प्रतिशत चढ़े, जबकि एप्पल-अमेजन में गिरावट।