Stock Market: सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर 76725 पर, निफ्टी 23200 के पार

0
20

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला था। लेकिन कुछ ही देर के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह सेंसेक्स 204.76 अंक या फिर 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,725.14 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 0.23 प्रतिशत या फिर 52.30 अंक की तेजी के साथ 23,257.65 पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 76,455.35 पर और निफ्टी 23,183.90 पर खुला था।

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों से सबसे अधिक तेजी पावर ग्रिड के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी, टाटा स्टील के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ सनफार्मा और जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

कल के बाजार का हाल
बृहस्पतिवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 115.39 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 76,520.38 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 50 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,205.35 पर बंद हुआ।