नई दिल्ली। Stock Market Update Today: शेयर मार्केट की कमजोर शुरुआत के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के ट्रैक पर लौट आया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202अंकों की तेजी के साथ 82374 पर पहुंच गया है।
जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 60 अंकों के फायदे के साथ 25241 के लेवल पर है। टाटा स्टील, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स टॉप लूजर्स हैं तो पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 96.65 अंकों की गिरावट के साथ 82,075.45 पर जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 14 अंकों के नुकसान के साथ 25168 के लेवल पर खुला ।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियन मार्केट
वॉल स्ट्रीट पर नुकसान के चलते एशियाई बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 में 0.60 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि, टॉपिक्स में 0.92 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.88 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.37 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स ने कम खुलने का संकेत दिया। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,238 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 36 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट भी बेहाल
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 243.36 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 46,358.42 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 18.61 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 6,735.11 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 18.75 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,024.63 पर बंद हुआ।

