Stock Market: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 83621 पर, निफ्टी 25700 के पार

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Update: अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (16 जनवरी) को मजबूती के साथ खुले। इन्फोसिस के नेतृत्व आईटी शेयरों में जोरदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है। इन्फोसिस के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensec) अच्छी बढ़त के साथ 83,670 अंक पर खुला और खुलते ही 83,700 अंक के ऊपर चला गया। सुबह 9:27 बजे यह 238.09 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 83,620.80 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,696 अंक पर खुला और खुलने के बाद 25,700 अंक के पार निकल गया। सुबह 9:28 बजे यह 60.40 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 25,726 पर कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी और बैंकिंग शेयरों में तेजी से प्रमुख इंडेक्स ऊपर गए। डॉव जोन्स 0.6 फीसदी चढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 में 0.26 फीसदी और नैस्डैक में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बाजार की धारणा को बेहतर श्रम आंकड़ों से भी सहारा मिला। 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह के लिए साप्ताहिक बेरोजगारी दावे 1.98 लाख रहे, जो अर्थशास्त्रियों के अनुमानित 2.15 लाख से काफी कम थे।

एशिया में शुरुआती कारोबार के दौरान बाजारों का रुख मिला-जुला रहा। चीन का सीएसआई 300 और हांगकांग का हैंग सेंग 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़े, जबकि जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी हल्की गिरावट में रहे। क्षेत्र के लिए सेमीकंडक्टर सेक्टर पर खास नजर है।

अमेरिका और ताइवान के बीच हुए एक बड़े व्यापार समझौते के तहत ताइवानी चिप कंपनियां अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में कम से कम 250 अरब डॉलर के निवेश पर सहमत हुई हैं। इसके बदले उन्हें टैरिफ में राहत मिलेगी।