Stock Market: सेंसेक्स 190 अंक बढ़कर 82117 पर और निफ्टी 25100 के पार

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Opened Today: कमजोर शुरुआत के बाद शेयर मार्केट अब तेजी के ट्रैक पर है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज बुधवार 8 अक्टूबर को 190 अंकों की बढ़त के साथ 82117 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 36 अंकों के फायदे के साथ 25123 के लेवल पर है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 81,899.51 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। सुबह 9:25 बजे यह 217.59 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 82,144.34 पर ट्रेड कर रहा था।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मामूली गिरावट के साथ 25,079.75 अंक पर खुला। इसके बाद इसमें बढ़त देखी गई और सुबह 9:27 बजे यह 45.40 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 25,153.95 पर ट्रेड कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियन मार्केट
    वर्ल्ड बैंक द्वारा वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाने के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को तेजी रही। जापान का निक्केई 225 0.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.62 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया। चीन और दक्षिण कोरियाई बाजार छुट्टियों के लिए बंद हैं।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 25,212 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 13 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर मार्केट के सूचकांकों के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार 7 सत्रों से उछल रहे एसएंडपी में गिरावट दर्ज की गई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 91.99 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 46,602.98 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 25.69 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 6,714.59 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 153.30 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,788.36 पर बंद हुआ।