नई दिल्ली। Stock Market Closed: अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (16 जनवरी) को बढ़त में बंद हुए। हालांकि, ऊपरी स्तर पर मुनफावसूली और फार्मा शेयरों में गिरावट ने बाजार की तेजी को सिमित कर दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अच्छी बढ़त के साथ 83,670 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 700 से ज्यादा अंक चढ़कर 84 हजार के पार चला गया। अंत में 187.64 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,570.35 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,696 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 25,873 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में 28.75 अंक या 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,694 पर कारोबार बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”कारोबार के दौरान शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला। इसे आईटी और मिड-सेगमेंट बैंकिंग शेयरों के बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों से समर्थन मिला। हालांकि, कारोबार के अंत में मुनाफावसूली के चलते तेजी पर ब्रेक लग गया और बाजार आखिर में केवल मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।”
उन्होंने कहा, ”आईटी सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसका कारण एक प्रमुख उद्योग कंपनी द्वारा राजस्व वृद्धि के अनुमान में ऊपर की ओर संशोधन और प्रौद्योगिकी खर्च बढ़ने की उम्मीदें रहीं। वहीं, निवेशकों का ध्यान बैंकिंग शेयरों पर भी रहा। शुरुआती नतीजों में एसेट क्वालिटी गुणवत्ता और मार्जिन प्रोफाइल में स्पष्ट सुधार देखने को मिला। इससे सेक्टर को लेकर धारणा और मजबूत हुई।”
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटी स्टॉक इन्फोसिस (Infosys) सबसे ज्यादा बढ़त में रहा। यह 5.67 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एसबीआई, अल्ट्रा सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। दूसरी तरफ, इटरनल, एशियन पेंट्स, बीईएल, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, आईटीसी, ट्रेंट लिमिटेड और टाइटन गिरावट में रहे।
ब्रोडर मार्केट में मिलाजुला असर देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.16 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.34 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ज्यादा बढ़ने वाला सेक्टर रहा। वहीं दूसरी ओर निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.28 प्रतिशत गिरकर सबसे ज्यादा दबाव में रहा।

