Stock Market: सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 77 हजार के करीब, निफ्टी 23450 के पार

0
41

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। इससे पहले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और एमएंडएम के शेयरों में मजबूती से बेंचमार्क इंडेक्स नए हाई पर पहुंचे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 181.87 (0.23%) अंकों की बढ़त के साथ 76,992.77 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 66.70 (0.29%) अंक मजबूत होकर 23,465.60 के स्तर पर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 76,912.38 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 77,081.30 अंक के लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत या 181.87 अंक की बढ़त लेकर 76,992.77 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी भी 0.29 फीसदी या 66.70 अंक की वृद्धि के साथ 23,465.60 अंक पर बंद हुआ। इंट्रा-डे कारोबार में यह 91.5 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,490.40 के नए रिकॉर्ड लेवल पर भी पहुंच गया था। निफ़्टी की 50 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 22 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर सबसे ज्यादा 2.20 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाइटन, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयर प्रमुख रूप से फायदे में रहे। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 1.38 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, एनटीपीसी भी गिरावट में रहे।