Stock Market: सेंसेक्स 176 अंक उछल कर 80541 पर, निफ्टी 24700 के करीब

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Updae: शेयर मार्केट की शुरुआत मंगलवार को बढ़त के साथ हुई। आज महीने के आखिरी कारोबारी दिन 30 सितंबर को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176 अंक उछल कर 80541 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी भी तेजी के अर्ध शतक के साथ 57 अंक बढ़कर 24691 से हुई।

बीएसई पर टाइटन, BEL और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि ITC, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। एनएसई पर भी टाइटन, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहे, जबकि इंडिगो, ITC और टाटा मोटर्स ने बाजार को नीचे खींचा।

बड़े और मध्यम शेयरों के अलावा, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेक्टर की बात करें तो निफ्टी मेटल 0.8% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर 0.6% से ज्यादा बढ़ा। निफ्टी रियल्टी और मीडिया इंडेक्स ही नुकसान में रहे, जिसमें रियल्टी 0.13% और मीडिया 0.58% नीचे गया।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियन मार्केट
    वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.32% गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.21% गिर गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.27% की वृद्धि हुई, जबकि कोस्डैक में 0.18% की वृद्धि हुई।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 24,692 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 7 अंक का प्रीमियम था, जो भारतीय शेयर बाजार के सूचकांकों के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को टेक शेयरों में तेजी के नेतृत्व में तेजी के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 68.78 अंक या 0.15% बढ़कर 46,316.07 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 17.51 अंक या 0.26% बढ़कर 6,661.21 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 107.09 अंक या 0.48% बढ़कर 22,591.15 पर बंद हुआ।