Stock Market: सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 85889 पर और निफ्टी 26250 के पार

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती गिरावट के बाद एक बार फिर हरे निशान में कारोबार करते दिख रहा है। निवेशक ‘डिप पर खरीदारी’ करते दिखे।

सुबह 10:00 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169 अंक ऊपर 85889 पर चल रहा था। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 26256 के लेवल पर। एनएसई पर 2785 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं, जिनमें 1418 हरे निशान पर

सुबह 9:15 बजे घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत ग्रीन रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 71 अंक ऊपर 85791 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 26237 के लेवल से आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत की।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स में एमएंडएम, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एचयूएल, टाटा मोटर्स पीवी और सन फार्मा के शेयरों में खरीदारी ने नुकसान को कम किया। वहीं, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एटरनल, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट ने बढ़त को सीमित किया।

हाल ही में, गुरुवार को दोनों प्रमुख सूचकांक अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर तक पहुंच गए थे। सेंसेक्स ने 86,000 और निफ्टी ने 26,300 के स्तर को पार किया था।

बाजार के अन्य हिस्सों की बात करें तो, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत गिरा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 प्रतिशत नीचे आया।

सेक्टर्स में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.5 प्रतिशत बढ़ा, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 प्रतिशत गिरा।

निवेशकों की नजर मिड-साइज आईटी कंपनियों पर
PL कैपिटल के हेड एडवाइजरी, Vikram Kasat के मुताबिक, निफ्टीआईटी इंडेक्स ने इस साल अब तक (CYTD25) निफ्टी के मुकाबले 25% कम प्रदर्शन किया है। इसका मुख्य कारण 16% पी/ई रेटिंग में गिरावट और मैक्रो इकॉनमी व एआई को लेकर अनिश्चितता बताई जा रही है।

कासत ने कहा कि स्टॉक्स का प्रदर्शन उनके EPS रिवीजन के साथ अच्छी तरह मेल खाता है, और इस साल मिड-साइज आईटी कंपनियों ने बड़ी कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

हालांकि, भविष्य में ग्रोथ का अनुमान अस्थिर बना हुआ है। कंपनियों के मैनेजमेंट के मार्गदर्शन के अनुसार, विकास धीरे-धीरे होगा, जिससे FY27 के लिए एनालिस्ट की उम्मीदें खतरे में हो सकती हैं। ऐसे में पी/ई मल्टीपल्स पर दबाव बना रहेगा।

वैश्विक बाज़ारों के संकेत
एशिया-पैसिफिक बाजारों में मिश्रित रुझान देखने को मिला। अमेरिका में थैंक्सगिविंग की वजह से स्टॉक फ्यूचर्स सामान्य रहे। Nasdaq Composite अपनी सात महीने की बढ़त को रोकने की ओर दिखा।

टोक्यो में अक्टूबर की मुद्रास्फीति (Inflation) के आंकड़े जारी हुए। हेडलाइन मुद्रास्फीति 2.7% रही, जो सितंबर के 2.8% से थोड़ा कम है। कोर मुद्रास्फीति (Fresh Food के बिना, Energy सहित) 2.8% रही, जो अनुमान से थोड़ी ऊपर है।

जापान का Nikkei 225 0.15% गिरा, Topix स्थिर रहा। दक्षिण कोरिया का Kospi 0.61% गिरा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 मामूली बढ़ा। अमेरिका में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स 10 अंक बढ़े, जबकि S&P 500 और Nasdaq 100 फ्यूचर्स लगभग स्थिर रहे। नवंबर में अमेरिकी बाजार कमजोर रुझान के साथ बंद होने की संभावना है, खासकर टेक स्टॉक्स में AI कंपनियों के लाभप्रदता संबंधी चिंताओं के चलते।