नई दिल्ली। Stock Market Closed: गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150.30 अंक या 0.19 प्रतिशत उछलकर 80,718.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 19.25 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,734.30 पर आ गया।
एसई सेंसेक्स (BSE Sensex) जोरदार उछाल के साथ 81,456.67 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 700 अंक तक उछल गया था। हालांकि, अंत में यह 150.30 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त लेकर 80,718.01 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nifty-50) भी जोरदार बढ़त के साथ 24,980.75 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,980.75 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 19.25 अंक या 0.08 फीसदी चढ़कर 24,734.30 पर बंद हुआ।

