Stock Market: सेंसेक्स 148 अंक चढ़कर 75449 पर बंद, निफ्टी 22900 के पार

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (19 मार्च) को लगातार तीसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर में तेजी ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा। हालांकि, आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार में तेजी को सिमित कर दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 150 से ज्यादा अंक चढ़कर 75,473 पर खुला। कारोबार के पहले हाफ के दौरान यह हरे और लाल निशान के बीच झूलता रहा। अंत में सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20% की बढ़त लेकर 75,449.05 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 22,874 पर खुला। हालांकि, खुलने के कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में निफ्टी 73.30 अंक या 0.32% की बढ़त लेकर 22,907.60 पर क्लोज हुआ।

ब्रोडर मार्केट ने प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर एनएसई पर सभी इंडेक्स सकारात्मक दायरे में रहे।

टॉप गेनर्स
निफ्टी 50 के 50 में से 31 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में 3.91 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, टीसीएस, इंफोसिस और सन फार्मा निफ्टी 50 के 19 शेयर में रहे, जो 2.32 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।