नई दिल्ली। Stock market Opened : शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 640.56 अंक या फिर 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83540.40 अंक पर और निफ्टी 0.73 प्रतिशत या फिर 189.30 अंक टूटने के बाद 25687.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक स्तर पर छाई अनिश्चितता की वजह से घरेलू बाजार की स्थिति काफी खराब हो गई है। बता दें, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से घरेलू बाजार में 3367.12 करोड़ रुपये की बिक्री की गई थी।
एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (9 जनवरी) को बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में 9:17 बजे तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 141.37 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 84,322.33 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 43.15 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 25,920 अंक पर आ गया।
इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और चुनिंदा आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। हालांकि, निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के लगाए गए व्यापक वैश्विक टैरिफ की वैधता पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 84,022 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली लेकिन बाद में लगभग सपाट हो गया। सुबह 9:24 बजे यह 29.52 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर 84,210.48 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty) भी गिरावट के साथ 25,840 अंक पर खुला और खुलते ही 25900 के ऊपर चला गया। सुबह 9:26 बजे य 19.95 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,856 पर ट्रेड कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। निवेशक दिन में बाद में जारी होने वाले चीन के मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। रॉयटर्स की तरफ से सर्वे किए गए अर्थशास्त्रियों के अनुसार, दिसंबर में चीन की उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 0.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो नवंबर में 0.7 प्रतिशत थी।
इस बीच, जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 0.54 प्रतिशत चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41 प्रतिशत गिरा। जबकि ऑस्ट्रेलिया का एस एंड पी/एएसएक्स 200 लगभग सपाट स्तर से थोड़ा नीचे रहा।
अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स मिले-जुले रुख पर बंद हुए। निवेशकों के टेक्नीकल शेयरों से हटने के कारण डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.55 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.44 प्रतिशत गिरा। एसएंडपी 500 मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ और इसमें केवल 0.01 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

