Stock Market: सेंसेक्स 130 अंक चढ़कर 85743 पर खुला, निफ्टी 26,200 के पार

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened : भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को उच्च स्तर पर खुला और बुधवार की जबरदस्त तेजी के बाद अपने रुझान को आगे बढ़ाया।

बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 134 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 85,743 पर खुला। वहीं, निफ्टी-50 26,235 पर खुला, जो 30.15 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत बढ़ा और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।

सेक्टर्स की बात करें तो एनएसई पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे अधिक लाभ कमाने वाला रहा, जो 0.5 प्रतिशत बढ़ा। इसके बाद निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई, खासकर जापान का निकेटी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक बढ़त के साथ खुले। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक शेयर बाजार नवंबर के नुकसान को लगभग पीछे छोड़ चुके हैं और MSCI ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स लगातार पांचवें सत्र में बढ़ा।

वॉल स्ट्रीट में भी रातभर तेजी रही। S&P 500 0.69% और तकनीकी शेयरों वाला नैस्डैक 0.82% बढ़ा। बाजार में यह बढ़त ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से प्रेरित रही।