नई दिल्ली। Stock Market Opened: यर मार्केट की शुरुआत आज शानदार रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने शतकीय शुरुआत की। आज गुरुवार को 126 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 81900 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 28 अंक ऊपर 25074 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।
मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी की वजह से बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिख रहा है। हालांकि, चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,900 पर खुला लेकिन खुलने के कुछ ही देर में 81,742 तक फिसल गया। सुबह 9:22 बजे यह 151.57 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 81,925.23 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त लेकर 25,074.30 पर ओपन हुआ। खुलते ही इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:27 बजे यह 56.65 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 25,102 पर ट्रेड कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
वॉल स्ट्रीट पर रात भर में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को बढ़त रही। जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 1.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.36 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया, जबकि दक्षिण कोरियाई बाजार छुट्टी के लिए बंद हैं।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,150 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 30 अंक का प्रीमियम था। यह भारतीय शेयर बाजार के सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को ज्यादातर उच्च स्तर पर बंद हुए। टेक शेयरों के नेतृत्व में एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग देखा। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज महज 1.20 अंक या 0.00 प्रतिशत गिरकर 46,601.78 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 39.13 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 6,753.72 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 255.02 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 23,043.38 पर बंद हुआ।

