नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 260 अंक की बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 260.74 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 80,998.25 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 77.70 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 24,620.20 अंक पर आ गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स आज 50 अंक से ज्यादा चढ़कर 80,777 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,705 अंक के नीचले और 81,087 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में सेंसेक्स 260.74 अंक या 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर 80,998.25 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज मजबूती के साथ 24,560.45 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,644 अंक के हाई और 24,530 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 77.70 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 24,620 पर बंद हुआ।
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ़्टी स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश 0.51% और 0.82% चढ़कर बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.8% चढ़ा। इसके अलावा निफ़्टी आईटी इंडेक्स में 0.62% और ऑटो इंडेक्स में 0.5% की तेजी आई।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
भारती एयरटेल, इटरनल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। इनमें 2.9 प्रतिशत तक की तेजी आई। दूसरी तरफ, टीसीएस, टाइटन, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा और एक्सिस बैंक गिरावट में बंद रहने वाले शेयरों में रहे। इनमें 1.5 फीसदी तक की गिरावट आई।
वैश्विक बाजार में दिखा तेजी का रुझान
इससे पहले अमेरिकी शेयरों के अपने रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के बाद बुधवार को यूरोप और एशिया में शेयरों में तेजी आई। जर्मनी का DAX 0.9 प्रतिशत बढ़कर 24,309.65 पर पहुंच गया, जबकि पेरिस का CAC 40 0.7 प्रतिशत बढ़कर 7,819.43 पर पहुंच गया। ब्रिटेन का FTSE 100 0.1 प्रतिशत बढ़कर 8,798.65 पर पहुंच गया।

