नई दिल्ली। Stock Market 13 Nov: घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत गुरुवार 13 नवंबर को सुस्त रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 59 अंकों के फायदे के साथ 84525 के लेवल पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 30 अंकों की बएढ़त के साथ 25906 पर खुलने में कामयाब रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सकारात्मक रुख के साथ 84,525.89 अंक पर खुला। लेकिन खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:25 बजे यह 98.19 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट लेकर 84,368.32 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ खुला लेकिन गिरावट में चला गया। सुबह 9:26 बजे यह 13.45 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,862.35 पर कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट पर रात भर में मिलेजुले रुख के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को बढ़त रही। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.42 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.62 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम खुलने का संकेत दिया। दक्षिण कोरिया के बाजार आज एक घंटे बाद खुलेंगे। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,955 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 30 अंकों की छूट है। यह भारतीय शेयर मार्केट के सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिश्रित रूप से समाप्त हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.68 प्रतिशत चढ़कर 48,254.82 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 करीब 0.06 प्रतिशत ऊपर 6,850.92 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.26 प्रतिशत गिरकर 23,406.46 पर बंद हुआ।
अमेरिकी सरकार का शटडाउन
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने इतिहास में सबसे लंबे समय तक अमेरिकी सरकार के शटडाउन को समाप्त करने के लिए एक अल्पकालिक वित्त पोषण विधेयक पारित किया, इस उपाय को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके हस्ताक्षर के लिए भेज दिया। रिपब्लिकन ने 222-209 के वोट से बिल को फिनिश लाइन पर लाने के लिए अपने मामूली बहुमत का इस्तेमाल किया। सीनेट पहले ही इस उपाय को पारित कर चुकी है।

