Stock Market: सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स 55 अंक टूटा, निफ्टी 25800 से नीचे

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened : भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखी गई क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली ब्याज दर नीति, दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितता के चलते सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 55 अंक गिरकर 83,923.48 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 40.95 अंक गिरकर 25,722.40 पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 84,047 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो 69 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला। वहीं, निफ्टी-50 14 अंक की तेजी के साथ 25,777 के स्तर पर दिखा।

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स बने और बाजार को सहारा दिया।

वहीं, पावर ग्रिड, ईटर्नल, मारुति सुजुकी, BEL, HCL टेक और इंफोसिस मुख्य नुकसान में रहे, जो 2.5 प्रतिशत तक गिर गए। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.02 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत गिरा।

सेक्टोरल स्तर पर एनएसई पर निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ा, 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ, जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे अधिक गिरा, 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशिया-प्रशांत के बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए, जबकि वॉल स्ट्रीट में टेक शेयरों की बढ़त देखी गई। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.36% गिरा, जापान का निक्केई 225 0.39% डाउन रहा और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.32% कमजोर हुआ। निवेशक अमेरिका से व्यापार डेटा और ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक के नीति निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।

अमेरिका में, टेक-हेवी Nasdaq Composite 0.46% बढ़ा और व्यापक S&P 500 0.17% की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बढ़त में Amazon के शेयरों में 4% की उछाल और Nvidia के UAE में अपने चिप्स भेजने के लिए एक्सपोर्ट लाइसेंस मिलने का योगदान रहा। वहीं, Dow Jones Industrial Average 0.48% गिर गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को ₹1,686.55 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹3,273.65 करोड़ के शेयर खरीदे।