नई दिल्ली। Stock Market Closied : वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को जोरदार तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसी भारी भरकम शेयर में खरीदारी ने बाजार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में ऊपर की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 100 अंक चढ़कर 82,882.92 पर खुला। खुलते ही बाजार में खरीदारी देखने को मिली जिससे इंडेक्स में बढ़त और बढ़ गई। कारोबार के दौरान यह 83,812 अंक तक चला गया था। अंत में यह 1000.36 अंक या 1.21% की बढ़त लेकर 83,755.87 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ हरे निशान में खुला। कारोबार के दौरान यह 25,565.30 अंक के इंट्रा-ड़े हाई लेवल तक गया। अंत में यह 304.25 अंक या 1.21% की जोरदार तेजी के साथ 25,549 पर बंद हुआ।
Bank Nifty में जोरदार तेजी
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.59 प्रतिशत और 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर बैंक निफ्टी 1.13 प्रतिशत उछलकर 57,263.45 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया, जो 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,206.70 पर बंद हुआ।

