नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में लगातार दूसरे सेशन में भी रौनक दिख रही है। सेंसेक्स तेजी की पटरी पर लौट आया है। आज भी इसने 104 अंकों की बढ़त के साथ 74706 के लेवल से 27 फरवरी के कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 22568 पर खुला।
पिछले ट्रेडिंग सेशन में मंगलवार को सेंसेक्स ने 5 दिन की गिरावट का दौर समाप्त किया और 147.71 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 74,602.12 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी50 0.03 प्रतिशत गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ। वहीं, महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 22,600 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 18 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट-टू-पॉजिटिव शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 188.04 अंक या 0.43 प्रतिशत टूटकर 43,433.12 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 ने 0.81 अंक या 0.01 प्रतिशत ऊपर 5,956.06 और नैस्डैक कंपोजिट 48.88 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 19,075.26 के स्तर पर बंद हुआ।

