Market: लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 337 अंक गिरकर 84875 पर 

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9:24 तक 337.53 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 84,875.83 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 100.70 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 25,926.60 अंक पर आ गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 85,025 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट गहरा गई। सुबह 9:30 बजे यह 356.17 अंक या 0.42 फीसदी की गिरावट लेकर 84,857.19 पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) बड़ी गिरावट लेकर 25,951 पर खुला। सुबह 9:30 बजे यह 105.35 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,919 पर चल रहा था।

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,427.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,734.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ग्लोबल मार्केटस के संकेत
एशिया के शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इसकी वजह वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट रही। निवेशक अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े शेयरों से लगातार पैसा निकाल रहे थे। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.27 प्रतिशत गिरा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगातार दूसरे सेशन में नुकसान में रहा और 0.75 प्रतिशत टूट गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 लगभग सपाट रहा।

अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशक आर्थिक आंकड़ों से भरे व्यस्त सप्ताह की तैयारी कर रहे थे और फेडरल रिजर्व के संभावित उम्मीदवारों से जुड़ी खबरों के साथ-साथ नीतिनिर्माताओं के बयानों से ब्याज दरों के रुख के संकेत तलाश रहे थे। एसएंडपी 500 शुरुआती बढ़त गंवाकर 0.16 प्रतिशत फिसल गया। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.09 प्रतिशत की हल्की गिरावट आई, जबकि टेक शेयरों वाला नैस्डैक कंपोजिट 0.59 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।