Stock Market: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 25850 के पार

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। वैश्विक बाजारों में सुस्त रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे बेंचमार्क सूचकांक लगभग स्थिर बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंक (0.01%) की हल्की बढ़त के साथ 84,478.67 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में यह 84,919.43 के उच्च और 84,253.05 के निम्न स्तर तक गया। एनएसई निफ्टी भी 3.35 अंक (0.01%) बढ़कर 25,879.15 पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
एशियन पेंट्स के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी-50 का टॉप गेनर शेयर रहा। इसके अलावा, हिंडाल्को, इंडिगो, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, टॉप लूजर में जोमैटो, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स और आइशर मोटर्स के शेयर शामिल रहे।

विश्लेषकों की क्या राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शुरुआती तेजी मुनाफावसूली से खत्म हो गई। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन को रोकने के लिए ट्रंप द्वारा अल्पकालिक वित्त पोषण विधेयक पर हस्ताक्षर और भारत के लिए टैरिफ राहत की उम्मीद ने बाजार को सहारा दिया। साथ ही, अक्टूबर में मुद्रास्फीति के रिकॉर्ड निम्न स्तर से आरबीआई द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं, जिससे रियल्टी और धातु जैसे दर-संवेदनशील क्षेत्रों में निवेशकों की रुचि बनी रही।

हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली और कमजोर रुपये ने बाजार को दबाव में रखा। एफआईआई ने बुधवार को 1,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,127 करोड़ रुपये की खरीदारी की।