नई दिल्ली। Stock Market Update : एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (30 जून) को मामूली गिरावट के साथ लगभग सपाट लेवल पर खुला। शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ने लगी है। सेंसेक्स 166 अंकों की गिरावट के साथ 83892 पर आ गया है। निफ्टी भी 31 अंक नीचे 25606 पर ट्रेड कर रहा है।
इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में कमजोरी देखी जा रही है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 30 अंक गिरकर 84,027.33 पर ओपन हुआ। सुबह 9:22 बजे यह 119.59 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट लेकर 83,939 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टरों में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (Nifty PSU Index) सबसे अधिक लाभ में रहा। इसमें 0.94 प्रतिशत की तेजी आई। जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स (Nifty Auto Index) में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
भारत के मई के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन आंकड़े, चीन के जून के विनिर्माण पीएमआई, ट्रम्प व्यापार सौदे, सकारात्मक वैश्विक संकेत, आईपीओ बाजार की गतिविधि, साथ ही संस्थागत निवेशकों का रुख पहले सेंसेक्स और निफ्टी की चाल को तय करेंगे।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, रिलायंस, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक हैं। वहीं, टॉप गेनर्स में स्टेट बैंक, इटर्नल, ट्रेंट, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एक्सिस बैंक, टाइटन आदि शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट्स का हाल
एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी रही। निवेशकों ने कई आर्थिक आंकड़ों को ध्यान में रखा। इनमे मई के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े, साथ ही चीन के जून के क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) के आंकड़े भी शामिल थे।
जापान के निक्केई इंडेक्स (Nikkei Index) में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोस्पी में 0.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा एएसएक्स 200 में 0.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

