नई दिल्ली। Stock Market Opened: बीते दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को वापसी की। बाजार खुलते ही निवेशकों के चेहरे खिल उठे। बाजार में हरियाली देख सकारात्मक कारोबारी की उम्मीद बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 504.57 अंक उछलकर 81,816.89 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 137.25 अंक चढ़कर 24,889.70 पर पहुंचा।
इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया। अमेरिकी टैरिफ के मोर्चे पर सकारात्मक घटनाक्रमों के बीच एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। इसके अलावा विदेशी फंड के प्रवाह ने इक्विटी बाजारों को ऊपर की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
किसे फायदा-किसे नुकसान
30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 504.57 अंक उछलकर 81,816.89 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 137.25 अंक चढ़कर 24,889.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स फर्मों में इंफोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा फायदे में दिखे। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और नेस्ले पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,662.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

