Stock Market: बाजार में रौनक, सेंसेक्स 84 हजार के करीब और निफ्टी 25500 के पार

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट में शुक्रवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 84000 के बेहद करीब चला गया है। हालांकि, अभी केवल 80 अंक ऊपर 83836 पर है। जबकि, निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 25576 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 2337 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1642 हरे और 628 लाल हैं।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट की सुस्त शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 18 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 83774 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 27 अंक ऊपर 25576 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियाई बाजार
    वॉल स्ट्रीट पर रात भर की तेजी के चलते एशियाई बाजारों में शुक्रवार को ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 1.07 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 1.05 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स और कोस्डैक सपाट रहे। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ी अधिक शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 25,715 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 100 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर मार्केट के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 404.41 अंक या 0.94 प्रतिशत चढ़कर 43,386.84 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 48.86 अंक या 0.80 प्रतिशत ऊपर 6,141.02 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 194.36 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 20,167.91 के स्तर पर बंद हुआ।