Stock market: बाजार में बहार; सेंसेक्स 75500 के पार, निफ्टी 23000 की ओर

0
35

नई दिल्ली। Stock market Update: शेयर मार्केट में दोपहर 1:40 बजे भी तेजी बरकरार थी। बीएसई सेंसेक्स अब तेजी का दोहरा शतक लगाकर 75500 के पार चला गया है। सेंसेक्स 206 अंकों के साथ 75507 पर है। वहीं, निफ्टी 91 अंकों की उछाल के साथ 22925 पर पहुंच गया है। निफ्टी अब 23000 के लेवल से 75 अंक दूर रह गया है।

दोपहर 12:00 बजे शेयर मार्केट में तेजी बरकरार है। सेंसेक्स 166 अंकों की बढ़त बनाकर 75467 पर ट्रेड कर रहा था । निफ्टी भी 23000 की ओर कदम बढ़ा दिया है। एनएसई का यह बेंचमार्क इंडेक्स 71 अंकों की तेजी के साथ 22905 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में श्रीराम फाइनेंस 4.38 पर्सेंट ऊपर 670.45 रुपये पर पहुंच गया है। अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एचडीएफसी लाइफ में भी 2 फीसद से अधिक की तेजी है।

सुबह 9:15 बजे शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन भी तेजी में खुला । बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171 अंकों की बढ़त के साथ 75473 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 40 अंक ऊपर 22874 के लेवल से आज 19 मार्च बुधवार के कारोबार की शुरुआत की।