Stock Market: बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 81600 और निफ्टी 24800 के पार

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Update: मामूली गिरावट के साथ खुलने के बाद मार्केट तेजी की पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स 274 अंकों की बढ़त के साथ 81635 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी 79 अंक ऊपर 24870 पर पहुंच गया है।

इजरायल-ईरान युद्ध के बीच घरेलू शेयर मार्केट भी इसकी सतर्क रुख अपना रहा है। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इसकी शुरुआत भी सतर्क रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 81354 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 5 अंक नीचे 24787 पर खुला।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियाई बाजार
    जापान का निक्केई 0.13 प्रतिशत चढ़ा, जबकि टॉपिक्स सपाट रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 प्रतिशत और कोस्डैक 0.41 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
  • अमेरिकी बाजार
    गुरुवार को अमेरिकी बाजार जुनेटेंथ की छुट्टी के कारण बंद रहा। आज से पहले अमेरिकी वायदा गिरावट में थे। डॉऊ जोन्स 0.3 प्रतिशत गिरा, नैस्डैक 0.2 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.2 प्रतिशत की गिरावट रही।
  • गिफ्ट निफ्टी
    गिफ्ट निफ्टी 24,793 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर मार्केट के लिए एक मौन शुरुआत का संकेत दे रहा था।