नई दिल्ली। Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (1 जनवरी) यानी 2026 के पहले ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुले। नए साल 2026 के मौके पर खरीदारी के चलते बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 85,255 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में थोड़ी और बढ़त देखने को मिली। सुबह 9:41 बजे यह 185.77 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त लेकर 85,406.37 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली बढ़त के साथ 26,173 अंक पर खुला। खुलने के बाद इसमें थोड़ी बढ़त देखने को मिली और सुबह 9:42 बजे यह 44.85 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 26,174.45 पर ट्रेड कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशिया के ज्यादातर प्रमुख शेयर बाजार गुरुवार को नए साल के अवसर पर बंद रहेंगे। वॉल स्ट्रीट पर प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 और नैस्डैक इंडेक्स क्रमशः 0.74 प्रतिशत और 0.76 प्रतिशत नीचे बंद हुए। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लगातार तीसरे वर्ष दोहरे अंकों की बढ़त दर्ज की, जो 2021 के बाद उनकी सबसे लंबी बढ़त की सीरीज है।
बढ़त के साथ 2025 का समापन
साल 2025 का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए मजबूत और सकारात्मक साबित हुआ। उतार–चढ़ाव भरे साल के बावजूद बाजार ने आखिरकार हरी झंडी के साथ विदाई ली, जहां निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने साल का अंत मजबूती के साथ किया। खास बात यह रही कि निफ्टी ने लगातार 10वें साल सालाना बढ़त दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया, जबकि सेंसेक्स ने भी अपनी जीत की रफ्तार को बरकरार रखा। 2025 में सेंसेक्स 7,081.59 अंक या 9 प्रतिशत बढ़ा है और निफ्टी 2,484.8 अंक या 10.50 प्रतिशत बढ़ा।

