Market: बढ़त में खुला बाजार, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर; निफ्टी 24900 के पार

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Today : एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (6 अक्टूबर) को मामूली बढ़त के साथ खुले। आईसीआईसीआई और एचडीएफसी समेत अन्य प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। निवेशकों का फोकस आज वैश्विक बाजारों समेत कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सोने के भाव और रुपये की चाल पर रहेगा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 81,274.79 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:20 बजे यह 95.79 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त लेकर 81,302.96 पर ट्रेड कर रहा था।

इस तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 24,900 के पार खुला। सुबह 9:21 बजे यह 10.45 अंक या 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,904 अंक पर था।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
वैश्विक स्तर पर जापान का निक्केई 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर एक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने शनिवार को सानाए ताकायची को अपना नया नेता चुना। वे कट्टरपंथी कंजर्वेटिव हैं। इस चुनाव के बाद, सानाए ताकायची को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद थे।

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए। निवेशक सरकारी बंद के चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए व्यापार कर रहे थे। अमेरिकी सांसदों ने सरकार को खोलने के लिए धन जुटाने पर फिर से सहमति नहीं बनाई। इस बंद के कारण कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े भी स्थगित हो गए। इनमें सितंबर का रोजगार रिपोर्ट शामिल था, जिसे शुक्रवार को जारी किया जाना था। एसएंडपी 500 में 0.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, डाउ जोन्स 0.51 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नैस्डैक 0.28 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।