नई दिल्ली। Stock Market Closed: सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांक और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत का उछाल हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 554.84 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 80,364.49 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 198.20 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,625.05 पर आ गया।
सेंसेक्स सोमवार 79,828.99 अंक पर खुलने के बाद यह दिन में 80,406.84 अंक पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर सेंकेक्स 554.84 अंक या फिर 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,364.49 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.81 प्रतिशत या फिर 198.20 अंक की तेजी के साथ 24,625.05 अंक पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स में आज टॉप 30 में से 7 कंपनियों के शेयर उछाल के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली। यह ऑटो स्टॉक 3.50 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं, टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
ट्रेंट, इटरनल, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ से इस मार्केट की उछाल में भी सनफार्मा, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टायटन, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

