नई दिल्ली। Stock Market Update: आईटी शेयरों के दम पर बाजार में रौनक लौट आई है। कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू शेयर मार्केट आज यानी गुरुवार 4 दिसंबर को अब गिरावट पर ब्रेक लगा चुका है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162 अंकों के फायदे के साथ 85269 के लेवल पर है।। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 36 अंक ऊपर 26022 पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस हैं।
एशियाई बाजारों से मिले-जुले रूख के बीच भारत शेयर बाजार गुरुवार (4 दिसंबर) को गिरावट में खुले। हालांकि, खुलने के कुछ देर बाद निफ्टी-50 और सेंसेक्स हरे निशान में आ गए। ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 84,987 अंक पर खुला। खुलते इस इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:41 बजे यह 60.28 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 85,167.09 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 25,981 पर ओपन हुआ। सुबह 9:42 बजे यह 27.60 अंक या 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 26,013 पर ट्रेड कर रहा है।
इस बीच, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है। उन्होंने बुधवार को 3,207 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। पिछले पांच सेशन में एफआईआई ने ₹13,071.4 करोड़ मूल्य के भारतीय शेयर बेचे हैं। दूसरी तरफ, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कल ₹4,730.4 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे।
ग्लोबल मार्केटस के संकेत
एशिया बाजारों में वॉल स्ट्रीट में रोजगार आंकड़ों के कारण बढ़त के बाद बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इससे यह उम्मीद बढ़ी कि फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.3 प्रतिशत बढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स 0.33 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.45 प्रतिशत गिरा, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक 0.12 प्रतिशत चढ़ा।
अमेरिका में शेयर बाज़ार में बढ़त दर्ज की गई। पेरोल प्रोसेसर एडीपी ने बताया कि निजी कंपनियों ने नवंबर में 32,000 कर्मचारियों की छंटनी की, जबकि अक्टूबर में 47,000 कर्मचारियों की छंटनी हुई थी। यह बाजार की तरफ से उम्मीद लगाई गई 40,000 की वृद्धि से कम थी।
अमेरिकी बाजार पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 9-10 दिसंबर की नीतिगत बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना 89 प्रतिशत पहुंच गई है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एसएंडपी 500 में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा नैस्डैक कंपोजिट में 0.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

