Stock Market: ट्रंप के नए टैरिफ के झटके से सेंसेक्स 410 अंक गिरकर 80800 के नीचे

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Update: ट्रंप के नए टैरिफ के झटके से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 410 अंकों के नुकसान के साथ 80749 के लेवल पर आ गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 118 अंक नीचे 24771 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में सन फार्मा, सिप्ला, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा हैं। इनमें 1.38 से 2.69 पर्सेंट तक की गिरावट है।

शेयर मार्केट में गिरावट छठे दिन भी जारी है। ट्रंप के टैरिफ झटके से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 203 अंकों के नुकसान के साथ 80956 के लेवल पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 72 अंक नीचे 24818 के लेवल से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की शुरुआत की।

फार्मास्यूटिकल्स शेयर गिरे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 अक्टूबर से ब्रांडेड या पेटेंट फार्मास्यूटिकल्स पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में एक विनिर्माण संयंत्र का निर्माण नहीं कर रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.6% स्लिप हो गया, नैटको फार्मा, लॉरस लैब्स, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, आईपीसीए लैबोरेटरीज और बायोकॉन शेयर प्रत्येक 3% से अधिक गिर गए