Stock Market: गुरु नानक जयंती पर आज NSE-BSE में नहीं होगी ट्रेडिंग

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर बुधवार, 5 नवंबर 2025 को देश के प्रमुख स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सभी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

इसमें शेयर (इक्विटी), डेरिवेटिव्स, मुद्रा डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग-एंड-बोरोइंग (SLB) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स शामिल हैं। यह इस महीने का एकमात्र स्टॉक-मार्केट अवकाश है, इसलिए निवेशक और ट्रेडर इस दिन किसी भी तरह के बाजार लेन-देन की योजना न बनाएं।

इसके बाद अगली ट्रेडिंग छुट्टी 25 दिसम्बर (क्रिसमस) है। इसके अलावा, अधिकांश दिनों में (घोषित छुट्टियों को छोड़कर) भारतीय शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार खुला रहता है; शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

नवंबर 2025 में बाजार की छुट्टियां

  • 5 नवंबर (बुधवार) – प्रकाश पर्व (गुरु नानक देव जी का जन्मदिन) – बैंकिंग एवं शेयर बाजार बंद।
  • 25 दिसंबर (गुरुवार) – क्रिसमस – साल की आखिरी घोषित ट्रेडिंग छुट्टी।